रेकी नहीं जानते तो अपने किसी भी देवता को याद कीजिए
रेकी में जो क्रिस्टल -फेटिक यूज करते हैं , अगर उन्हीं CRYSTAL को रेकी के प्रतिक चिन्हो के साथ चार्ज करके घर में यूज करते हो तो उसके बहुत फायदे देखे गए हैं। साथ ही अगर आप रेकी नहीं जानते तो अपने किसी भी देवता या जो भी शक्ति जिस पर विश्वास करते हो उसके जरिए भी CRYSTAL को चार्ज करके घर के किसी भी जगह रख देंगे तो वहां के दोष खत्म हो जाते हैं।
बिजली का बिल-गैस की खपत कैसे कम करें crystals
साथ ही क्रिस्टल्स, घर की हर चीज की कंजूमिंग को कम करने में बहुत मदद करते हैं। उनकी जो भी कंजूमिंग पावर है, जो उनकी खपत है वह कम हो जाती है। जैसे की आपका गैस सिलेंडर महीने भर चलता है लेकिन अगर आप CRYSTAL की पेंसिल को अपने सिलेंडर की पाइप में लगा के रखेंगे और उसको चार्ज करते रहेंगे तो देखेंगे वह सिलेंडर आपका 10 या 15 दिन 8 10 दिन जैसे भी आप घर के सदस्य हैं उसी हिसाब से ज्यादा चलना शुरू हो जाएगा । उसके साथ ही अगर आपका बिजली का बिल महीने में 1000 रूपए आ रहा है और वहां भी आप रेकी से चार्ज CRYSTAL की पेंसिल्स घर की बिजली की जो तार है वहां पर और साथ ही घर में बाहर से आने वाली पावर की लाइन पर क्रिस्टल की पेंसिल्स लगा देंगे तो आप देखेंगे आपका बिजली का बिल पहले से 10 से 15 फीसदी कम हो जाएगा। कईं मामलों में यह 20 फीसदी भी कम हो चुका है ।
Crystlas हर रूप में मौजूद-पिरामिड, पेंसिल ,बॉल माला , ब्रेसलेट के रूप
यह कोई चमत्कार नहीं रेकी पर विश्वास है और यह सब रेकी से जुड़े लोग प्रैक्टिकल तौर पर अपने आप आजमा चुके हैं । सैकड़ों साथी रेकी CRYSTAL के साथ रेकी ऊर्जा का लाभ अपने घर परिवार में ला सके हैं और ऐसे ही बहुत सारी चीजें हैं जो इन क्रिस्टल से हम लोग ठीक करते हैं रेकी में हम उपचार भी कईं बार इन्हीं क्रिस्टल से करते हैं। क्रिस्टल जो जमीन से निकलता है प्रकृति की बहुत बड़ा हमारे पास यह खजाना है। इसी क्रिस्टल को हम रेकी शक्ति से चार्ज करतेहैं और इन्हीं क्रिस्टलो द्वारा अपना उपचार करते हैं । अपने साथियों का उपचार करते हैं और यह CRYSTAL हम किसी ना किसी रूप में उनके साथ जोड़ देते हैं । पिरामिड के रूप में , पेंसिल के रूप में ,बॉल के रूप में,माला के रूप में ब्रेसलेट के रूप में,पेंडेड के रूप में। आजकल चारों तरफ इन कस्टल के बारे में बहुत लोग जागरूक हो चुके हैं । नैट पर जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी ली जा सकती है। क्रिस्टल अगर घर में यूज करेंगे तो घर में सुख, शांति समृद्धि के साथ-साथ ,स्वस्थ लाभ भी होगा। घर की जो भी चीजें होंगी उनकी खपत भी कम हो जाएंगी और यह क्रिस्टल आपके लिए वरदान साबित होंगे ।