घर की वाशिंग मशीन अगर ठीक दिशा में नहीं रखी तो हेल्थ, पैसे से लेकर कईं समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, पर घर में जगह को देखते हुए अगर कई बार गलत दिशा में Washing Machine रखना मजबूरी है तो वास्तु में इसके रेमीडियल पार्ट भी हैं, कई बारी सारी चीजें अच्छी होने के बावजूद भी जब एक वास्तु का घर का पूरा निरीक्षण किया जाता है तो कई बारी देखा गया है कि छोटे-छोटे से आइटम्स हमारे जीवन में असर डाल रहे होते हैं और उसको हम यदि थोड़ी सी जगह से खिसका दे या दूसरी जगह पॉसिबल है रखना तो जीवन बेहतर हो जाता है, यहां आपको ये सिर्फ इंफॉर्मेशन बताई जा रही है और यदि आप इस चीज को मानते हैं और इसका असर जीवन में महसूस कर रहे हैं तो आप इसको फॉलो करके जरूर देखें।
वाशिंग मशीन रखी NorthEast में तो उसमें गंदे कपड़े ना छोड़ें

क्योंकि वाशिंग मशीन में अग्नि तत्व भी है क्योंकि बिजली से चलती है पानी भी है क्योंकि जल उसके अंदर जाता है और उसमें जब पूरी तरह से घूमती है और कपड़े हमारे क्लीन होते हैं तो वाइब्रेश भी होती है और क्लीनिंग का काम भी होता है इसलिए यदि आपकी वाशिंग मशीन किसी कारण से नॉर्थ ईस्ट में रखी ही हुई है और आप उसको वहां से नहीं हटा सकते हैं तो कई बारी जो हम लोगों की आदत होती है कपड़े हम सारे मशीन के अंदर डालते जाते हैं रोज तो मशीन लगती नहीं है क्योंकि वो ज्यादा कपड़ों में ही ज्यादा चलती है तो वहां पर आप गंदे कपड़े डालते रहते हैं तो उसके अंदर अवॉइड करें आप गंदे कपड़े डालना उसका कहीं और स्पेस बनाएं जहां पे आप अपने कपड़े रखते जाएं और जब आपको धोना है धोने के समय पर आप वहां पर ले आए और वाश वाशिंग मशीन में कपड़े धोने के बाद आप एक बाल्टी फ्रेश वाटर से वहां पर क्लीनिंग कर दें तो ये नॉर्थ ईस्ट की आपकी रेमेडी हो जाएगी जिसमें आप यदि नॉर्थ ईस्ट में रखते भी हैं तो उसका थोड़ा सा असर नलिफाई हो जाएगा हो सकता है समाप्त भी हो जाए क्योंकि नॉर्थ ईस्ट एक ऐसा एरिया है जहां पे हमेशा बताया जाता है कि उसको क्लीन रखना चाहिए वहां पे गंदगी नहीं होनी चाहिए आपके शूज नहीं होने चाहिए कोई कई बारी डस्टबिन भी रख रखा जाता है इस तरह की चीजें नॉर्थ ईस्ट में हम लोग अवॉइड करने के लिए बताते हैं।
Semi Automatic Machine में पानी भरकर नहीं छोड़ना चाहिए

यदि मशीन किसी कारण से घर के साउथ ईस्ट में रखी हुई है तो वहां पर फुल ऑटोमेटिक आपकी वाशिंग मशीन है तो बहुत अच्छी बात है, सेमी के अंदर आपका पानी नहीं भरा होना चाहिए क्योंकि उसके अंदर पानी भरने के कारण वह आपके साउथ के नेगेटिव इफेक्ट्स दे सकती है तो उसमें आप फुल्ली ऑटोमेटिक साउथ ईस्ट में आपकी वाशिंग मशीन है तो उसके अंदर कोई दिक्कत नहीं है और उसमें आप कोशिश करें कि आपका साउथ अवॉइड हो जो ईस्ट एरिया ज्यादा है आपकी मशीन टुवर्ड्स ईस्ट आप खिसका लें थोड़ी सी क्योंकि जब हम इतनी सारी डायरेक्शंस पर काम कर रहे होते हैं तो थोड़ा-थोड़ा एरिया ही उस हिस्से में आता है तो वो आप पूरी इसकी विधि तो देखने की कंपास से एक पूरी हिसाब से आप कैलकुलेट करके देखेंगे तो आपको समझ आ जाएगा।
South-West में मशीन तो उसको थोड़ा West दिशा में खिसकाएं
इसी प्रकार से यदि आपकी घर की वाशिंग मशीन साउथ वेस्ट में है रिलेशंस में आपको इशू लगते हैं कि आपके फैमिली लाइफ में है इशूज़ तो आप उसको टुवर्ड्स साउथ से हटा के वेस्ट डायरेक्शन की तरफ ज्यादा कर दे अपनी मशीन को तो वेस्ट की तरफ आप कर देंगे तो आपको उसके काफी अच्छे जो नेगेटिव इंपैक्ट है वो खत्म हो जाएंगे
Washing Machine दिशा ठीक नहीं हो पा रही तो नलों की दिशा ठीक करें
आप यह देखिए कि आपका जो वाशिंग मशीन का पानी अंदर जाने का जो आपके नल टैप्स लगे हो वो नॉर्थ वॉल पर हों या ईस्ट वॉल पर हों , डायरेक्शन कोई भी होजाए बस जो आपका पानी आने का साधन है वो टुवर्ड्स नॉर्थ और ईस्ट हो तो आपके काफी हद तक ये रेमीडियल पार्ट हो जाते हैं
