Reiki —घर बैठे Housewives दूर कर सकती छोटी छोटी परेशानियां
जिन महिलाओं ने खासकर हाउसवाइफ ने रेकी सीखी है और लगातार इसकी प्रेक्टिस करती हैं, उनका रेकी के प्रति विश्वास बढ़ता चला जाता है क्योंकि रेकी के जरिए वो घर की छोटी छोटी समस्याएं, परेशानियां छोटी बीमारियां ठीक कर लेती हैं। इनका मानना है कि रेकी के जरिए उनके सारे काम अपने आप होते जाते हैं, रास्ते खुलते जाते हैं और जो काम नहीं होने उनका पहले से ही आभास हो जाता है, कि ये काम नहीं होगा तो इसके पीछे भागने की जरूरत नहीं.जैसी की मेरी एक शिष्या अमिता लुनिया , जो बहुत सालों से रेकी सर्किल में एक्टिव हैं , वो बताती हैं कि -एक बार हम घर देख रहे थे सोसाइटी पसंद आई थी ,हमें मन हुआ अच्छी सोसाइटी है , मकान खरीद लें, पर खरीदने की कोशिश में आप ही तमाम तरह की परेशानियां आई तो हमने विचार छोड़ दिया , बाद में पता चला कि वो वो सोसाइटी इललीगल है। अमिता का मानता है कि ये सब रेकी के कारण ही हुआ, और उनका बड़ा नुकसान होने से बच गया। उन्होंने बताया कि रेकी से उनका इंट्यूशन पावर स्ट्रांग हो गया है और बहुत चीज़ पता चलने लग गई है, आगे कहां जाना है, कहां रुकना है ,क्या आगे करना है । तो साथियों रेकी सीखने के बाद छोटी छोटी बीमारी का भी इलाज कर सकते हो, जैसा कि हमेशा बताते हैं कि रेकी एक नर्स की तरह हर बीमारी को ठीक करने में मदद करती है। किसी भी रूप में चोट लग जाए, जल जाए, गिर जाए, अपनी रेकी करें, अपने बच्चों की रेकी करें।
Reiki ने किया चमत्कार खाली GAS चल पड़ी
अमिता का एक और अच्छा अनुभव है कि एक बार गैस का सिलेंडर खाली हो गया, घर में कोई दूसरा था नहीं सिलेंडर चेंज करने के लिए , सिलेंडर घर में भरा हुआ था पर इतना भारी निकाले स्टोर से कैसे लगाए कोई था नहीं तो अभी खाना बन रहा था तो बीच गैस खत्म तो अमिता ने बस रेकी के सिंबल डाले जो हमारे लिए चमत्कार का ही काम करते हैं वो डाले, गैस चालू हो गई, भले ही 5-10 मिनट ही चली पर खाना बन गया। ऐसे ही रेकी में छोटे-छोटे ऐसे चमत्कार होते हैं या एक विश्वास के साथ
रेकी को यूज़ करने से एक आपकी एक विल पावर बढ़ जाती है ।
दांतों का इलाज पर नहीं लेनी पड़ी Pain Killer
यहां मैं अपना अनुभव भी बताती हूं, दांतों का इलाज करा रही थी और रेकी भी कर रही थी तो डेंटिस्ट बड़ा हैरान था कि आप कोई पेन किलर नहीं ले रही आप कोई एंटीबायोटिक नहीं ले रही , क्या दर्द सहन कर रही हो तो मैने बताया कि हम लोग रेकी को यूज़ करते हैं और रेकी मे हमारे पास ऐसे प्रतीक चिन्ह होते हैं जो एंटीबायोटिक का काम करते हैं और पेन किलर का काम करते हैं तो ऐसी ही रेकी सीखने के बाद हर क्षेत्र में आप आगे बढ़ सकते हैं जरूरत है सिर्फ विश्वास की और एक छोटे से धैर्य की क्योंकि रेकी बहुत धीरे काम करती है लेकिन आपकी सारी प्रॉब्लम को समाप्त करती है ।
Reiki सीखें पर Faith बहुत जरूरी
रेकी के जरिए हमारा सबकॉन्शियस माइंड शायद यूनिवर्सल से बहुत जल्दी जुड़ जाती है और हमारे मन में पॉजिटिव विचार आते हैं और एक बात मै आपको क्लियर करना चाहूंगी कोई भी नकारात्मक विचार हमारे मन में नहीं आता , हमें एक शपथ दी जाती है कि आप किसी का बुरा नहीं करेंगे बुरा नहीं सोचेंगे और अच्छे विचार से जब हम रेकी भाव डालते हैं प्रेयर करते हैं तो यूनिवर्सल में बहुत जल्दी वो हमारी जैसे कहते हैं अर्जी हमारी कबूल हो जाती है वहां से हमें परमिशन मिल जाती है और हमारे काम होते चले जाते हैं
अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो
हमारे नंबर 8860515348 पर कांटेक्ट कर सकते हैं