Reiki से कैसे कर सकते अपनी TV खराब फ्रिज भी ठीक-बनाती है सही रास्ते

रेकी से ना केवल आप अपना अपने परिवार का, पेड़ पौधों का जीव-जंतु का इलाज कर सकते हैं, बल्कि घर में रखी हुई यूज़ होने वाली जो भी नॉन लिविंग थिंग है, इलेक्ट्रॉनिक आइटम है, उसके खराब होने पर भी अगर आप उनका रेकी से हील करते हैं, तो उनके रिजल्ट बहुत अच्छेहैं। वह ठीक हो जाती है, यहां यह समझना जरूरी है कि रेकी पावर है वो आपको रास्ते दिखाती चली जाती है। आपके सामने कोई ना कोई ऐसी
समस्या जब आती है तो आप रेकी करते हैं। उस समस्या का समाधान आपके अपने सामने ही आ जाता है। किसी ना किसी रूप में, कोई ना कोई रास्ता निकल आता है।

घर के खराब फ्रिज को ठीक करने कैसे Reiki ने की मदद

जैसे एक एग्जांपल से इसको समझिए, हाल ही में मेरा अपना घर में फ्रिज खराब हो गया था और वह ठीक नहीं हो पा रहा था। मैं वेट कर रही थी दो दिन से इलेक्ट्रॉनिक की , वो आएगा फ्रिज ठीक करेगा लेकिन वो नहीं आया, मैं लगातार अपना फ्रिज ठीक होने की रेकी कर रही थी, इसी बीच अचानक मेरे बेटे का एक दोस्त आया वो शायद बिजली का थोड़ा बहुत काम जानता था क्योंकि मैं लगातार रेकी उपचार कर रही थी और प्रार्थना कर रही थी रेकी पावर से कि मेरी फ्रिज को
ठीक करने वाली पावर बहुत जल्दी मेरे पास आए। बहुत कम दाम में आए और बहुत जल्दी मेरा काम हो जाए। हैरानी ही हुई जब मेरे बेटे का दोस्त जब आया उसने मुझसे कहा आंटी ठंडा पानी दे दो। मैंने उसको बताया फ्रिज खराब है। तो उन्होंने फ्रिज को ठीक कर दिया क्योंकि वो बिजली का काम जानता था, तो कहने का मतलब रेकी खराब हुई चीजों को ठीक करने के लिए कोई ना कोई रास्ते बनाती चली जाती है ।

 

Reiki बच्चों की पढ़ाई से लेकर अपना बिजनेस बढ़ाने, बीमारियां ठीक करने के लिए कर सकते हैं

तो रेकी जीवन के बहुत काम आती है आप रेकी के जरिए अपनी बीमारियां ठीक कर सकते हो, आपकी बच्चों की पढ़ाई लिखाई में काम आएगी। बिजनेस की ग्रोथ में काम आएगी। और घर में
जो छोटी-मोटी समस्या होती है जैसे बच्चों की शादियां नहीं हो रही है। बच्चों के घर में बच्चे नहीं हो रहे हैं या और भी कोई समस्या मकान नहीं बन पा रहा। कारोबार अच्छा नहीं चल रहा। उसमें अगर आप सच्चे दिल से रेकी हीलिंग करेंगे तो आपको बहुत-बहुत फर्क नजर आएगा। तो साथियों यहां मैं आपको बताना चाहूंगी यह सब एक विश्वास के ऊपर ही कायम है। अगर आप सच्चे दिल से विश्वास करके घर की किसी भी ख़राब चीज को रेकी हीलिंग भेजेंगे तो जैसे एक अगर आप माइंड उसको चमत्कार कह लीजिए या ईश्वर की एक प्रॉपर एनर्जी कह लीजिए या अपना विश्वास कह लीजिए वो चीज शुरू हो जाएगी।

Reiki मांगती है सिर्फ विश्वास

मेरे ग्रुप में मेरे बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे हैं जिन्होंने अपने घर में रेकी शक्ति से अपने घर की खराब चीजों को फ्रिज कूलर, एसी माइक्रोवेव को ठीक किया है सिर्फ रेकी
को उपचार देने के बाद कैसे होता है कौन करता है कब होता है कौन सा कारण बनता है ,इस पर हमको दिमाग नहीं लगाना हमको सिर्फ एक ईश्वर की सच्ची विश्वास के साथ उस ऊर्जा पे विश्वास करना है जो यूनिवर्सल लगातार सबके ऊपर पर गिरती है। समान भाव से गिरती है। वह कोई भेदभाव नहीं करती। सिर्फ जरूरत है आपके सच्ची सच्चा सच्ची श्रद्धा
और विश्वास की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *