सभी South Facing घर नहीं होते खराब-Myth को कैसे तोड़ें

आपका घर साउथ फेसिंग है तो इसके तो बहुत सारे आपको नुकसान हो सकते हैं। साउथ फेसिंग घर देखते के साथ ही लोगों के मुंह बन जाते हैं। घर पसंद करन के लिए जा रहे हैं फेसिंग साउथ में है तो क्या करना चाहिए , जो एक मिथ हमारे सदियों से चला आ रहा है कि साउथ फेसिंग घर अच्छे नहीं होते हैं ऐसा कुछ नहीं हैं कईं बार ये घर भी बहुत अच्छे रिजल्ट देते हैं।

East फेसिंग नॉर्थ फेसिंग घर को बहुत प्राथमिकता दी जाती

वैसे हमेशा नॉर्थ फेसिंग, ईस्ट फेसिंग, वेस् फेसिंग घर ज्यादा अच्छे माने जाते हैं। क्योंकि समय काल परिस्थिति के हिसाब से जैसे-जैसे सूर्य की किरणें हमारे घर के तरफ रुख करती हैं, उस हिसाब से एनर्जीज़ हमारी चेंज होती रहती हैं। जब ईस्ट से सूर्य आपका उगता है तो ईस्ट से जो एक पॉजिटिव एनर्जी मॉर्निंग की जो रेज़ आती हैं मॉर्निंग की रेज़ेज़ एक बहुत ही पॉजिटिव एनवायरमेंट क्रिएट करती है। इसीलिए ईस्ट फेसिंग नॉर्थ फेसिंग घर को बहुत प्राथमिकता दी जाती है।

South Facing घर दे सकता name Fame Wealth पर आपको करना होगा

लेकिन साउथ फेसिंग घरों में डायरेक्ट सनलाइट आती है। यदि आपका घर साउथ फेसिंग है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपको जरूरत है करने की रेमेडीज। उन रेमेडीज को करके आप साउथ फिशिंग घरों का फायदा उठा सकते हैं। जिन भी लोगों के घर बन चुके हैं उसके अंदर जो मैं रेमडीियल पार्ट बता रही हूं उसको फॉलो करें और जिनके घर अभी नहीं बने हैं तो आप एक वास्तु कंसलटेंट से कंसल्ट करके अपने घर का वास्तु उसी हिसाब से बनाएं कि प्रॉपर डायरेक्शंस में आपकी किचन हो,बेडरूम्स हो और बाथरूम्स हो। जब आपकी वो चीजें सेट हो जाएंगी तो साउथ फेसिंग घर आपको तरक्की देगा, फेम देगा, सक्सेस देगा और आपके अंदर कॉन्फिडेंस देगा। क्योंकि साउथ की डायरेक्शन बुरी नहीं है। साउथ की डायरेक्शन अगर खराब होती है तो जितने भी साउथ में साइड में मकान होते हैं देखिए साउथ मुंबई को यदि हम बात करते हैं तो वहां पर उस पौश एरिया में ज्यादातर आपको मिलेंगे फिल्म एक्ट्रेस बड़े-बड़े अच्छे धनवान लोगों के मकान। दिल्ली की बात करें तो आप देखिए साउथ दिल्ली में आपको पोस्ट कॉलोनीज़ और आपको मनी वाइज बहुत मिलेगा कि वहां पे पैसा है। तो वहां पे ग्रोथ मनी और सक्सेस रेट्स ज्यादा है। ध्यान रखने की जरूरत है कि आप अपनी ईगो को आगे ना आने दें। एंगर ना करें

 

सूरज की किरणों के प्रभाव से बचना होगा कैसे


आपके घर में साउथ फेसिंग में जिस जहां से आपकी सूर्य की किरणें बिल्कुल सीधी पड़ रही हैं, वहां पे आप अपने मोटे-मोटे कर्टेंस लगा के रखें जिससे कि आपकी जो दोपहर की किरणें आपके घर के ऊपर पड़ रही हैं उसका इंपैक्ट आपके घर के अंदर हो ही ना। और जो आपके विंडोस डोर्स हैं वो आप साउथ साइड पे और वेस्ट साइड पे कम से कम बनाएं। जिनकी आप नॉर्थ और ईस्ट में कोशिश करें कि आप अपनी विंडोस बनाएं और यदि साउथ साइड में आपकी कोई विंडो बनानी भी पड़ रही है तो आप हैवी कर्टेंस वहां पे कलर वाइज साउथ का जो कलर एरिया पड़ता है उसको लगाएं तो यह साउथ फेसिंग घर ही आपको नेम फेम और मनी देंगे। इसलिए साउथ फेसिंग घर से बिल्कुल भी घबराएं नहीं। आपका साउथ फेसिंग घर है तो आप उसमें रेमडीियल पार्ट करके अपने घर को बहुत जो एंट्रेंस को नीट एंड क्लीन रखें। पंचमुखी हनुमान जी की आप तस्वीर लगा सकते हैं अपने घर के बाहर। अपने हाथ जोड़े हुए हनुमान जी की भी तस्वीर रख सकते हैं। छोटी सी मूर्ति रख सकते हैं। और बहुत सारे तरीके हैं आपको साउथ वेस्टिंग घर की और अच्छी एनर्जी को क्रिएट करने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *