घर के ईस्ट नॉर्थ ईस्ट दिशा में तलवार टांग क्यों रहता है अच्छा

यदि आप किसी भी प्रकार के कानूनी मुद्दों में फंस गए हैं। आपको कोई दिक्कतआ रही है। कोई आपके ऊपर कोर्ट केस चल रहा है। व्यापार के सिलसिले में कुछ परेशानियां आ रही हैं। तो उसमें जीत हासिल करने के लिए, अपने घर में वास्तु के हिसाब से कुछ चीजे लगा सकते हैं, जैसे घर की ईस्ट नॉर्थ ईस्ट दिशा में तलवार टांग के रखें जो आपको मदद करेगी आपके केसे में जीत हसिल करने के लिए । साउथ में हरे रंग का पिरामिड लगा कर रखने से भी फायदा होता है , अपनी पश्चिम दिशा में किसी गांव की सुंदर सी तस्वीर लगा के रखें। आप खुद महसूस करेंगे की जीवन में कैसे चमत्कारिक परिवर्तन होता है। जो आपका केस चल रहा है उसको जीतने में आपको सफलता मिलेगी, मदद मिलेगी।
कईं बार दिशा बदलने से भी मिलता है लाभ
अपने बिजनेस में सफलता के लिए कुछ डायरेक्शंस का कैसे ध्यान रख सकते हैं, हम उस डायरेक्शन में जाना मना करते हैं, यदि हमारे को जाना भी पड़ जाता है तो हमारे को क्या करना चाहिए कि थोड़ा सा हम निकलेंगे घर से बाहर उस पॉजिटिव डायरेक्शन की तरफ जाएंगे फिर हम दूसरी दिशा में अपना परिवर्तन कर सकते हैं तो ये काफी हद तक दिशाओं का जब वास्तु के ऊपर असर आ रहा होता है तो वो वास्तु दोष दूर करने के लिए हम इन चीजों को अपना सकते हैं।
बिजनेस में सफलता चाहते हैं तो इन दिनों इन दिशाओं की तरफ ना जाएं

मंडे के दिन आपको उत्तर दिशा की ओर नहीं जाना चाहिए। व्यवसाय के किसी भी काम के लिए फ्राइडे के दिन कहा जाता है कि साउथ डायरेक्शन में आप ना निकलें। बुधवार के दिन वेस्ट डायरेक्शन में मना किया जाता है और थर्सडे के दिन बृहस्पतिवार के दिन नॉर्थ ईस्ट की डायरेक्शन में आप ना जाएं। इससे उल्टी दिशाओं में जाना शुभ माना जाता है। यदि आपको नॉर्थ मंडे के दिन नॉर्थ जाना है तो आप नॉर्थ नहीं जाएंगे टुवर्ड्स और किसी डायरेक्शन जा सकते हैं जो आपको फल देने वाली होगी। लेकिन फिर भी यदि आपको जाना है तो इसके अपोजिट डायरेक्शन आप थोड़ा निकल के फिर उस दूसरी डायरेक्शन में जाके अपनी उस दिशा में जा सकते हैं तो आपको अपने कार्य में सफल होने में मदद मिलेगी। यह है कुछ वास्तु संबंधी टिप जो आपको कईं परेशानियों से निकलने में मदद करेगी।
