Modi अपने जवानों को मुसीबत में कभी नहीं छोड़ते-BSF जवान की पाकिस्तान से वापसी
देशवासी भूले नहीं होंगे 27 फरवरी 2019 का वो दिन जब देश के एक होनहार, बेखौफ पायलेट अभिनंदन ने अपने मिग 21 से पाकिस्तान के सबरे आधुनिक लडाकू विमान f-१७ को मार गिराया, पर इसमें अभिनंदन का मिग भी क्रेश हुआ और पाकिस्तान ने उसे कैद कर लिया था पर मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर जबरदस्त दबाव डाल कर उसे तीन दिन के अंदर छुड़ा लिया और उसे पाकिस्तान ने BSF को सौप दिया था, एक बार फिर वही इतिहास दोहराया है औ मोदी ने ओक बार फिर अपनी ताकत देश को दिखाई है। दरअसल BSF का एक जवान पुर्णम शा गलती से पाकिस्तान की सीमा पार कर गया था और 23 अप्रैल से उनकी कैद में था पर युद्द के हालात के चलते इस पर ज्यादा बातचीत नहीं हुई पर जैसे ही सीजफायर ङुआ मोदी सरकार ने सबसे पहले अपने जवान की रिहाई के लिए दबाव डाला और डरे पाकिस्तान ने पूर्णम को सुरक्षित भारत के हवाले कर दिया। कहा यही जा रहा है कि मोदी कोई बात नहीं भूलते और अपने जवानों को मुसीबत में कभी अकेला नहीं छोड़ते ।
लालू और तेजस्वी की भी गुरू निकल रही ये महिला नेता
तंज कसने, हंसी हंसी में विपक्ष को खरी खोटी सुनाकर भी संबंधों में दरार ना लाने में RJD के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जवाब ही नहीं है, और यही गुण थोड़े बहुत उनके बेटे तेजस्वी यादव में भी आ गए हैं पर लगता है कि बिहार में लालू परिवार को हंसी हंसी में सब सुनाने, उनकी भी गुरू निकल रही हैं विधायक दीपा मांझी। जी हां कल तक जिस दीपा को कोई जानता नहीं था आज बिहार के गलियारों में उनकी चर्चा हो रही है। जी हां कल तक चुप रहने वाली, जीतन राम मांझी की बहू और विधायक ने आजकल लालू परिवारों को आड़े हाथों ले रखा है, हाल ही में दीपा मांझी ने तेजस्वी यादव की पायलेट की वर्दी पहने फोटो पर तंज किया था कि उनके पास विमान चलाने का एक्सपायर्ड लाइसेंस होगा। और अब जब तेजस्वी की पत्नी और लालू यादव की बहू राजश्री यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों की तस्वीर लगाकर उन्हें सीमा पर भेजने की टिप्पणी की तो इस पर दीपा मांझी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘नाम बदल लेने से सोच नहीं बदल जाएगी रिचेल भौजी। एक बार अपने ससुर जी से पूछ लीजिए- इन्हीं देशभक्तों ने उन्हें पिछले दो दशकों में कई बार जेल की सैर करवाई है।लगता है दो परिवारों के बीच शबदों की ये लड़ाई बिहार चुनाव के बाद ही खत्म होगी , क्योंकि कहते हैं publicity is good or bad is publicity।
